गोला में बैंक कर्मी से 73 हजार रुपये की लूट

गोला : गोला थाना क्षेत्र के जोभिया गढ़ा के समीप बंधन बैंक के कर्मी मिलन से लुटेरों ने रुपये से भरा बैग छीन लिया. विरोध करने पर बैंककर्मी के साथ मारपीट भी की. मिलन ने गोला थाना में आवेदन दिया है. उसके अनुसार, वह मंगलवार को ऋण राशि की वसूली करने के लिए मुरमुटा, लिपियाजारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 4:40 AM

गोला : गोला थाना क्षेत्र के जोभिया गढ़ा के समीप बंधन बैंक के कर्मी मिलन से लुटेरों ने रुपये से भरा बैग छीन लिया. विरोध करने पर बैंककर्मी के साथ मारपीट भी की. मिलन ने गोला थाना में आवेदन दिया है. उसके अनुसार, वह मंगलवार को ऋण राशि की वसूली करने के लिए मुरमुटा, लिपियाजारा एवं हेसापोड़ा गांव गया था. वह 73 हजार 650 रुपये की वसूली कर मोटरसाइकिल से गोला लौट रहा था. इस बीच जोभिया नाला के समीप बाइक सवार दो युवकों ने धक्का देकर गिरा दिया.

इसके बाद रिवाल्वर निकाल कर रुपये से भरा बैग छिनने लगे. विरोध करने पर उन्होंने पीटा और बैग लेकर फरार हो गये. बैग में ई-पॉश मशीन, कैलकुलेटर, महिला ग्रुप की रजिस्टर व बैंक के फाॅर्म थे. उसने कहा कि एक अपराध हेलमेट पहना था. जबकि दूसरे नेे मुंह में गमछा बांध रखा था. गौरतलब हो कि मिलन बिस्टू से 10 अप्रैल को भी 86 हजार रुपये की छिन्नतई हुई थी. थाना प्रभारी अब्राहम हेम्ब्रम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

बाइक सवार दो लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम
दूसरी बार लूट का शिकार बने बैंक कर्मी