845 जवानों ने ली देश सेवा की शपथ

ब्रिगेडियर ने नवप्रशिक्षित जवानों को सिख रेजिमेंट का हिस्सा बनने के लिए दी बधाई... रामगढ़ : सिख रेजिमेंटल सेंटर के हरबख्श सिंह ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सिख रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ में नव प्रशिक्षित 845 जवान शामिल हुए. नव प्रशिक्षित जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज व पवित्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2018 12:28 AM

ब्रिगेडियर ने नवप्रशिक्षित जवानों को सिख रेजिमेंट का हिस्सा बनने के लिए दी बधाई

रामगढ़ : सिख रेजिमेंटल सेंटर के हरबख्श सिंह ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सिख रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ में नव प्रशिक्षित 845 जवान शामिल हुए. नव प्रशिक्षित जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज व पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को स्पर्श कर देशसेवा की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि सिख रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर राकेश रैना (वीएसएम) थे. ब्रिगेडियर राकेश रैना ने नव प्रशिक्षित जवानों को सिख रेजिमेंट का हिस्सा बनने के लिए बधाई दी. उन्होंने ईमानदारीपूर्वक अपनी ड्यूटी निभा कर देश व रेजिमेंट का नाम रोशन करने की अपील की. मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर राकेश रैना ने परेड से पूर्व खुली जिप्सी पर परेड का निरीक्षण किया.
शपथ ग्रहण के बाद जवानों ने सेंटर के बैंड दल के आकर्षक धुन पर शानदार परेड कर सलामी दी. परेड की सलामी मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर राकेश रैना (वीएसएम) ने ली. परेड का नेतृत्व नव प्रशिक्षित जवान मोहब्बत पाल सिंह ने किया. शपथ ग्रहण समारोह के बाद सैन्य अधिकारी, जेसिओज व जवानों ने सेंटर के युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर सेंटर के सैन्य अधिकारी, जेसिओज, एनसीओज, जवान व उनके परिजन ड्रिल स्क्वायर में मौजूद थे. कसम परेड के मौके पर कई स्कूल के बच्चों ने भी परेड को देखा.
पुरस्कृत किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवान: प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले जवानों को मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर राकेश रैना (वीएसएम) ने मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया. मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर रैना ने ओवर ऑल बेस्ट रंगरूट के लिए गुरुशरण सिंह को,
सेकेंड बेस्ट रंगरूट के लिए अमृतपाल सिंह, बेस्ट इन ड्रिल के मोहब्बत पाल सिंह, बेस्ट इन बायनेट फाइटिंग के लिए गुरविंदर सिंह को, बेस्ट फाइटर के लिए हीरा सिंह को तथा बेस्ट इन फिजिकल के लिए रंगरूट परमजीत सिंह को पुरस्कृत किया.
सयाल सब स्टेशन पर लुटेरों का धावा, बंधक बना कर की लूटपाट