रामगढ़ के युवक का शव बोकारो से बरामद

कुजू: रामगढ़ जिला सीमावर्ती क्षेत्र से सटे कंडैर गांव के पिपराबेड़ा जंगल निर्माणधीन पुल से सोमवार को महुआटांड़ थाना प्रभारी पीसी देवगन ने कुजू ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत व वेस्ट बोकारो घाटो ओपी प्रभारी राधेश्याम राम के सहयोग से एक शव को बरामद किया. जिसकी पहचान कैलाश कुमार शर्मा (45 वर्ष) पिता ओमप्रकाश शर्मा, गोलपार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 12:48 PM

कुजू: रामगढ़ जिला सीमावर्ती क्षेत्र से सटे कंडैर गांव के पिपराबेड़ा जंगल निर्माणधीन पुल से सोमवार को महुआटांड़ थाना प्रभारी पीसी देवगन ने कुजू ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत व वेस्ट बोकारो घाटो ओपी प्रभारी राधेश्याम राम के सहयोग से एक शव को बरामद किया. जिसकी पहचान कैलाश कुमार शर्मा (45 वर्ष) पिता ओमप्रकाश शर्मा, गोलपार रामगढ़ के रूप में की गयी है.


जानकारी के अनुसार पुलिस को पिपराबेड़ा निर्माणधीन पुल के समीप शव पड़े होने की सूचना मिली थी. खबर पाकर महुआटांड़ थाना प्रभारी, कुजू व घाटो ओपी प्रभारी सशस्त्र बलों के साथ घटना स्थल पहुंचे. महुआटांड़ पुलिस ने शव के अंत्यपरीक्षण के लिए अपने कब्जे में लिया. इस संबंध में परिजनों ने पुलिस के समक्ष कैलाश की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि मृतक शर्मा को रविवार की शाम रामगढ़ में घूमते देखा गया था. लेकिन पुलिस के माध्यम से सोमवार की दोपहर पिपराबेड़ा में शव होने की सूचना मिली थी. वहीं घटना स्थल में पहुचे परिजनों का रो रो कर बुराहाल था.
डायरी से हुई मृतक की शिनाख्त : घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस को शव के शिनाख्त के लिए उन्हें घंटो मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन देर ही सही पुलिस ने शव की शिनाख्त करने में सफल हुई. छानबीन के क्रम में पुलिस ने मृतक के पॉकेट से एक डायरी को बरामद किया. जिसमें घर का फोन नंबर के अलावा एक बैंक का कागज था. जिसके तहत पुलिस ने शव का पहचान कर पायी.