भाजपा सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही है : अमजद
अरगड्डा. देश में एक नया सिलसिला शुरू हो गया है. केंद्र में भाजपा सरकार के आने के बाद देश भर में गौ रक्षा के नाम पर हत्याएं हो रही है. यह सरकार सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही है. यह बात इंडियन यूनियन मुसलिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष सैयद अमजद अली ने मनुवा ग्राम में ग्रामीणों […]
अरगड्डा. देश में एक नया सिलसिला शुरू हो गया है. केंद्र में भाजपा सरकार के आने के बाद देश भर में गौ रक्षा के नाम पर हत्याएं हो रही है. यह सरकार सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही है. यह बात इंडियन यूनियन मुसलिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष सैयद अमजद अली ने मनुवा ग्राम में ग्रामीणों की उपस्थित में कही.
उन्होंने कहा कि यदि गौ रक्षा के नाम हो रही गुंडा गर्दी पर अविलंब लगाम नही लगाया गया तो देश की सामाजिक ताना बाना पर बुरा असर पड़ेगा. उन्होंने बताया कि इस तरह की हो रही घटनाओं के विरोध में इंडियन यूनियन मुसलिम लीग के तत्वावधान में आगामी 18 जुलाई को दिल्ली के जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आहूत की गयी है.
इस कार्यक्रम में मनुवा गांव के मृतक अलीमुद्दीन की पत्नी व परिवार को भी शामिल होने की बात उन्होंने कही. साथ ही क्षेत्र के लोगों से भी अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की. इस मौके पर लीग के युवा प्रदेश अध्यक्ष इरफान खान, साजिद अली, इसानुल हक, मुबारक हुसैन, इंत्तेख्याब आलम, काजी शहीद आलम, समेत कई लोग उपस्थित थे.
