ईद आयी, खुशियों का पैगाम साथ लायी
रामगढ़ शहर व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में धूम-धाम के साथ मनाया गया शांति व भाईचारगी का पर्व ईद-उल-फित्र रामगढ़ : रामगढ़ शहर व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में शांति व भाईचारगी का पर्व ईद-उल-फित्र धूमधाम से मना. मुसलिम धर्मावलंबी सोमवार सुबह शहर के विभिन्न मसजिदों व ईदगाहों में ईद की नमाज अता की. नमाज की बाद […]
रामगढ़ शहर व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में धूम-धाम के साथ मनाया गया शांति व भाईचारगी का पर्व ईद-उल-फित्र
रामगढ़ : रामगढ़ शहर व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में शांति व भाईचारगी का पर्व ईद-उल-फित्र धूमधाम से मना. मुसलिम धर्मावलंबी सोमवार सुबह शहर के विभिन्न मसजिदों व ईदगाहों में ईद की नमाज अता की. नमाज की बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल ईद की बधाई दी. शहर के सौदागर मुहल्ला स्थित जामा मसजिद, दुसाध मुहल्ला स्थित कादरी मसजिद, गोलपार स्थित जामा मसजिद, नयीसराय स्थित मदीना मसजिद, नयीसराय स्थित ईदगाह, न्यू बस स्टैंड आदर्श नगर स्थित इब्राहिम मसजिद, कांकेबाद स्थित नूरी मसजिद में मुसलिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अता की. मसजिदों के पेश ईमाम ने सभी को नमाज अता करायी तथा देश व दुनिया में भाईचारगी व शांति की दुआ की.
ईद के मौके पर मसजिदों व ईदगाह के बाहर मेले सा दृश्य था. विभिन्न सामानों व व्यंजन की दुकानें लगायी गयी थी. इनमें लोगों की भीड़ नजर आयी. ईद को लेकर मसजिद व ईदगाह के बाहर सुरक्षा के दृष्टिकोण से दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात थे. ईद के मौके पर शहर में कई स्थानों पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
भाईचारगी व शांति का संदेश देती है ईद : विनोद
रामगढ़. सोमवार को ईद के मौके पर नयीसराय में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. ईद मिलन समारोह के मुख्य अतिथि झामुमो के जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू थे. मुख्य अतिथि ने गले मिल कर लोगों को ईद की बधाई दी तथा कहा कि ईद भाइचारगी व शांति का संदेश देता है. यह पर्व हमें शांतिपूर्वक सबके साथ मिल कर रहने की बात बताता है. समारोह में मो नेसार, मो सोहेल, मो गुलजार, मो शबान, मो कल्लू, मो कमर, मो गुड्डू, मो टीपू, मो बंटी, मो रुस्तम, सलीम समेत काफी संख्या में नयीसराय के लोग मौजूद थे.
