पलामू में आपसी विवाद की वजह से युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

पलामू में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. युवक की पहचान सत्येंद्र महतो उर्फ भोला के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू दी है.

By Sameer Oraon | November 9, 2023 2:06 PM

पलामू : पलामू में आपसी विवाद की वजह से एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना बुधवार रात 7:30 बजे पांकी थाना क्षेत्र के डंडारकला गांव की है. युवक की पहचान सत्येंद्र महतो उर्फ भोला के रूप में हुई है. जानकारी मिलने के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक डंडार कॉलेज के पास रहता था और हत्या के आरोप में जेल भी जा चुका है.

Also Read: झारखंड : पलामू में सौतेली मां ने 12 साल के बेटे की हत्या कर शव कुएं में फेंका, यह बात थी कलह की जड़