हृदयगति रुकने से युवक की मौत

प्रखंड के सेमरी के 45 वषीय संतोष कुमार की हृदयगति रुक जाने से मौत हो गयी.

By ANUJ SINGH | October 21, 2025 7:38 PM

पाटन. प्रखंड के सेमरी के 45 वषीय संतोष कुमार की हृदयगति रुक जाने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार संतोष कुमार मंगलवार को घटवारिया बाबा के पास गाय दाढ़ देखकर वापस लौट रहे थे. तभी अचानक वह गिरकर गये. ग्रामीणों ने उन्हें आनन- फानन में पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच मृत घोषित कर दिया गया. पाटन पुलिस सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया. मृतक संतोष कुमार पाटन चौक पर सीएसपी चलाते थे. जिससे बच्चों का भरण पोषण करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है