उत्कृष्ट कार्य कर रहे महिला समूहों और ग्राम संगठन सम्मानित
प्रखंड के सगालिम आजीविका महिला संकुल प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा पंचायत भवन में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया.
पांकी. प्रखंड के सगालिम आजीविका महिला संकुल प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा पंचायत भवन में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सगालिम, सुंडी,आसेहार, हूरलांग और होटाई पंचायतों की सैकड़ों दीदियों ने हिस्सा लिया.अध्यक्ष ने संगठन की वार्षिक उपलब्धियों, गतिविधियों एवं वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी दी. वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया. साथ ही आगामी वर्ष के लिए महत्वपूर्ण कार्यों और लक्ष्यों को साझा किया गया.इस दौरान उत्कृष्ट कार्य कर रहे कैडर महिला समूहों एवं ग्राम संगठनों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया.प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने दीदियों को समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने और अपनी आजीविका को मजबूत करने की प्रेरणा दी. वहीं, सगालिम पंचायत मुखिया सुनील प्रजापति व सगालिम बैंक मैनेजर ने भी अपने विचार रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
