रामनवमी मिलन स्थल खाली नहीं होने पर महोत्सव नहीं मनायेंगे

रामनवमी पूजा समितियों ने लिया निर्णय

By Prabhat Khabar | April 14, 2024 9:42 PM

पांडू.

पांडू थाना क्षेत्र के कजरू कला गांव में रामनवमी मिलन स्थल का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को सीताराम नगर स्थित श्रीराम जानकी विवाह मंडप में पूजा महासमिति की बैठक हुई. अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष धर्मदेव सिंह यादव ने की. संचालन सचिव जवाहर पासवान ने किया. बैठक में करीब 30 गांवों से आये पूजा समिति के लोगों ने मामले पर विमर्श किया. बताया गया कि देवनारायण पांडेय द्वारा अभी तक जमीन खाली नहीं की गयी है. जबकि 17 अप्रैल को रामनवमी महोत्सव मनाया जाना है. इस मामले में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, पलामू डीसी, एसपी, सीओ व थाना प्रभारी को आवेदन दिया गया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पूजा समितियों ने कहा कि रामनवमी मिलन स्थल खाली नहीं होने की स्थिति में रामनवमी पूजा नहीं मनायेंगे. पुलिस ने बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा निकालने पर रोक लगा दी है. पूजा समितियों से कहा गया है कि सिर्फ एक झंडा लेकर रामनवमी मैदान में जायें. रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होने होने दिया जायेगा. ऐसी स्थिति में पूजा समितियों ने सामूहिक रूप से रामनवमी नहीं मनाने का निर्णय लिया है.

Next Article

Exit mobile version