टेंपो पलटने से पति की मौत, पत्नी समेत दो घायल

जपला -छतरपुर मुख्य सड़क स्थित कचरा मोड़ के पास एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया.

By ANUJ SINGH | October 16, 2025 8:59 PM

हुसैनाबाद. जपला -छतरपुर मुख्य सड़क स्थित कचरा मोड़ के पास एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में ऑटो में सवार दिलीप पासवान की मौत हो गयी. जबकि उसकी पत्नी मानो देवी और एक अन्य महिला डोमनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि सभी लोग टेंपो पर सवार होकर अपना गांव जपला जा रहे थे. लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार होने के कारण टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. इस दौरान दिलीप पासवान ने दम तोड़ दिया. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस टेंपो जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है