पाटन के सेमरी में जलजमाव से बढ़ी परेशानी
प्रखंड के सेमरी में उपेंद्र साव के घर से पीपलपेड़ तक सड़क में जलजमाव हो गया है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.

पाटन. प्रखंड के सेमरी में उपेंद्र साव के घर से पीपलपेड़ तक सड़क में जलजमाव हो गया है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण दुखन साव,धर्मेंद्र सोनी, मदन प्रसाद,मनोज ठाकुर,तुलसी साव ने बताया कि गांव के ही विनोद साव द्वारा पानी निकास को बंद कर दिया गया है. जिससे सड़क पर एक से डेढ़ फीट पानी जमा हो गया है. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. खासकर स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए बच्चों को जूता मौजा खोलकर आना जाना पड़ रहा है. सेमरी पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया पति शिवशंकर प्रसाद का कहना है कि उनके द्वारा विनोद साव को समझाने के प्रयास किया गया. वहीं विनोद साव के घर के सामने पक्का नाली निर्माण व ढक्कन भी लगवाने के लिए बोला जा रहा है. लेकिन विनोद साव मानने की तैयार नहीं है. इधर विनोद साव का कहना है कि उसने कोई गलती नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है