कोयल मुख्य नहर में फिर से छोड़ा गया पानी, किसानों में खुशी

शनिवार को भीम बराज से कोयल मुख्य नहर में पानी छोड़ा गया.

By VIKASH NATH | July 5, 2025 10:22 PM

प्रतिनिधि, मोहम्मदगंज

शनिवार को भीम बराज से कोयल मुख्य नहर में पानी छोड़ा गया. पानी छोड़ने के पूर्व नहर के मुख्य गेट पर विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान किसानों के हित व इस वर्ष अच्छी खरीफ फसल व फाटकों का अच्छी तरह से संचालन को लेकर लोगो ने कामना की. मुख्य नहर के तीनों फाटकों को खोला गया है. नहर में पानी का बहाव 243 क्यूसेक रखा गया है. किसानों के जरूरत के हिसाब से पानी का बहाव नहर में बढ़ेगा. विभाग ने नहर के पानी को बिहार के नबीनगर तक आरडी 95 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इस बार खरीफ के सीजन में कमांड एरिया में अच्छी बारिश के कारण नहर में पानी का बहाव सीमित रखा गया है.

खराबी के बाद बंद हो गया था नहर से जलापूर्ति

कार्यपालक अभियंता विनीत प्रकाश ने बताया कि 26 जून को इस वर्ष पहली बार नहर में पानी दिया गया था. बिहार से गुजरी इस नहर में लगे दो फाटकों में आयी खराबी के कारण पानी दस दिनों के लिये बंद कर दिया गया. मरम्मत के बाद शनिवार को नहर में खरीफ फसल की सिंचाई के लिये पूरी तरह पानी छोड़ा गया है.इस बार पानी बिहार व हुसैनाबाद के किसानों के खेतों तक एक साथ पहुंच रही है.जरूरत पर पानी का बहाव को नहर में बढ़ाया जायेगा.फाटकों का संचालन के लिये दैनिक भोगी कर्मियों की ड्यूटी भी लगाया गया है.इस मौके पर सहायक अभियंता सुलेन्द्र कुमार, अजित कुमार,जेई निर्भय कुमार,सुभमन राज,अनिल कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है