विकास कार्य की झलक दिखाता है निगम कार्यालय में जल जमाव : पूर्व पार्षद
विकास कार्य की झलक दिखाता है निगम कार्यालय में जल जमाव : पूर्व पार्षद
मेदिनीनगर ़ शहर में हल्की बारिश होने पर भी नगर निगम कार्यालय सहित अन्य जगहों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इस कारण आम नागरिक परेशान रहते है. शनिवार को हल्की बारिश हुई. इस वजह से नगर निगम कार्यालय परिसर सहित अन्य जगहों पर जल जमाव हुआ. पूर्व वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार अकेला ने निगम प्रशासन ने कार्यालय परिसर में लगाये गये पेवर ब्लॉक पर सवाल उठाया. कहा कि इस कार्यालय के सुंदरीकरण के नाम पर लाखों रुपये खर्च किये गये.परिसर में निगम प्रशासन ने दो बार पेवर ब्लॉक लगाया. सहायक अभियंता व कनीय अभियंता की देखरेख में पेवर ब्लाक लगाने का कार्य संवेदक ने किया. निगम के नगर आयुक्त व सहायक नगर आयुक्त भी इसका मोनेटरिंग कर रहे थे. लाखों रुपये खर्च किये जाने के बाद भी निगम कार्यालय परिसर के जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी.यही वजह है कि हल्की बारिश में भी कार्यालय परिसर में जल जमाव होता है और यह तालाब का रूप ले लेता है. उन्होंने कहा कि यह सोचा जा सकता है कि जब निगम प्रशासन अपने कार्यालय परिसर में ही सही तरीके से विकास का कार्य नही करा सकी, तो शहर के अन्य हिस्सों में उसके द्वारा कराये गये कार्य कितना उपयोगी साबित होगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि विकास व सुंदरीकरण के नाम पर सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है. कार्यालय परिसर में जल जमाव नगर निगम क्षेत्र में विकास की झलक दिखा रहा है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर निगम किस तरह विकास का कार्य किया है और शहरवासियों को शहरी सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में सक्रिय है. उन्होंने निगम प्रशासन के कार्यों की जांचकर उचित कार्रवाई करने की मांग पलामू डीसी समीरा एस से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
