विमला कुमारी बनी कांग्रेस पलामू जिलाध्यक्ष
विमला कुमारी बनी कांग्रेस पलामू जिलाध्यक्ष
मेदिनीनगर. कांग्रेस पार्टी ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए दलित महिला विमला कुमारी को पलामू जिलाध्यक्ष की कमान सौंपा है. बताया जाता है कि आजादी के बाद यह पहला अवसर है, जब कांग्रेस पार्टी ने किसी महिला को पलामू में जिलाध्यक्ष बनाया है. वर्तमान में विमला कुमारी 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की पलामू जिला उपाध्यक्ष के पद पर हैं. वह संयुक्त बिहार राज्य के पूर्व मंत्री रामदेनी राम की पुत्री हैं. वह पिछले कई वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं. मालूम हो कि झारखंड के सभी जिलों में अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कांग्रेस नेतृत्व ने पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. जिला पर्यवेक्षक ने सितंबर माह में कई दिनों तक पलामू में रहकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया था. इस दौरान जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन जमा कराया गया था. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं,नेताओं और आम नागरिकों से रायशुमारी किया था. पर्यवेक्षक के रिपोर्ट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं ने यह निर्णय लिया. विमला कुमारी को पलामू का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जाहिर किया. कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक, हृदयानंद मिश्र,श्याम नारायण सिंह, रामाशीष पांडेय, सत्यानंद दुबे,विजय चौबे, कृष्ण गोपाल शर्मा, राजा पाठक, सत्येंद्र सिंह, विवेकानंद त्रिपाठी, मणिकांत सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
