जर्जर सड़क पर ग्रामीणों ने की धनरोपनी

प्रखंड के सगालीम-आसेहार मुख्य सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है.

By DEEPAK | July 30, 2025 10:19 PM

पांकी. प्रखंड के सगालीम-आसेहार मुख्य सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है. विनय सिंह दांगी के नेतृत्व में आक्रोशित ग्रामीणों व महिलाओं ने बुधवार को सड़क पर बने गड्डे में धनरोपनी कर विरोध जताया. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार प्रशासन से सड़क मरम्मत कराने की मांग की गयी. लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला. ग्रामीणों के दर्द व परेशानी से अधिकारियों को लेना देना नहीं है. चेतावनी दी गयी कि यदि अविलंब सड़क की मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया, तो जन आंदोलन तेज किया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की बदहाली के लिए माइंस संचालक जिम्मेवार है. प्रतिदिन हाइवा ट्रक 40 से 50 टन लोड कर सड़क से गुजरते हैं. जिससे सड़क पूरी तरह से कीचड़ व गड्ढों में तब्दील हो गया है.सड़क जानलेवा बन गया है. मौके पर जनेश्वर ठाकुर, सुनील ठाकुर, विनोद कुमार, अशोक रजक, मनोज पांडेय, नीतीश कुमार, हेमंत ठाकुर, मिथलेश ठाकुर, चंदन ठाकुर, धनेश्वर ठाकुर, बंसत सोनी, रामरती देवी, देवंती देवी, चंदन शर्मा, बाबूलाल शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.

दो घंट में तय होती है पांच किमी की दूरी

सगालीम से आसेहार की दूरी मात्र पांच किलोमीटर है. लेकिन इस दूरी को तय करने में दो घंटे लग रहा है. सड़क की जर्जर हालत के कारण एंबुलेंस चालक गांव में जाने से इनकार कर देते हैं. इसके बावजूद जिला प्रशासन और माइंस प्रबंधन की अनदेखी कर रहे है.

24 से अधिक गांवों को जोड़ती है यह सड़क

पांकी प्रखंड क्षेत्र के आसेहार – सगालीम मुख्य सड़क करीब दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ती है. आसेहार , कुसड़ी, महुगांई, बनई, भवरदह, होटाई, रतनपुर, भांग, परसिया, करीवा पत्थर, करमावाटांड़, माहे डेमा, सालमदीरी,नगड़ी, इरवा कुबुआ सहित दो दर्जन से अधिक गांवों का आवागमन का मात्र साधन आसेहार – सगालीम मुख्य सड़क ही है. करीब 50 हजार से अधिक की आबादी इस सड़क से आवागमन करते हैं. सड़क जर्जर होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है