विहिप ने अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने गुरुवार को अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया.
मेदिनीनगर. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने गुरुवार को अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया. इस अवसर पर शहर के गीता भवन स्थित विहिप कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल लोग शहीद भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद तिरंगा यात्रा भारत माता चौक पहुंची. विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण करने के बाद भारत माता की सामूहिक आरती की गयी. मौके पर काफी संख्या में विहिप कार्यकर्ता के अलावा कई देशभक्त अपने हाथों में तिरंगा व भगवा ध्वज लिये हुए थे. भारत माता की जय व वंदे मातरम के जयघोष से वातावरण गूंज रहा था. विहिप के जिला पालक दामोदर मिश्र ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. मौके पर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह, विहिप के विभाग मंत्री महेंद्रनाथ,अजित पाठक, अनामिका सिंह, चंदा झा, अमित तिवारी, संतोष प्रसाद यादव, बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता,विकास कश्यप, राजीव गोयल, गोपाल तिवारी, पप्पू लाठ, विकास दुबे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. चेहल्लुम का जुलूस 16 को, तैयारी पूरी मेदिनीनगर. इस्लाम धर्मावलंबियों का त्योहार चेहल्लुम 16 अगस्त को मनाया जायेगा. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोग इस त्योहार की तैयारी में जुटे हैं. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के नेतृत्व में चेहल्लुम के अवसर पर जुलूस निकाला जायेगा. जेनरल के सदर महताब आलम उर्फ पिंटू राइन ने बताया कि शनिवार की सुबह आठ बजे पहाड़ी मोहल्ला स्थित कर्बला से जुलूस निकाला जायेगा. निर्धारित मार्ग से होते हुए जुलूस कन्नी राम चौक, सत्तार सेठ चौक, विष्णु मंदिर रोड,बाजार क्षेत्र, पंच मुहान होते हुए छह मुहान पहुंचेगी. इसके बाद जुलूस जिला स्कूल चौक,सेवा सदन रोड,शिवाला घाट,शिवाला रोड, आढ़त रोड होते हुए वापस कर्बला मैदान में समापन होगा. पूर्व जेनरल सदर जिशान खान ने बताया कि जुलुस में ताजिया व निशान के साथ कर्बला हुसैन कमेटी सहित अन्य मोहल्ला के कमेटी के लोगों के अलावा काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग हिस्सा लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
