आंगनबाड़ी भवन के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग

आंगनबाड़ी भवन के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग

By Akarsh Aniket | December 14, 2025 10:00 PM

सतबरवा. चतरा संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि धीरज कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के सलैया गांव में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में धीरज कुमार ने पलामू डीसी समीरा एस को आवेदन देकर तत्काल रोक लगाने का मांग की है. धीरज कुमार ने आवेदन में कहा है कि सलैया गांव औरंगा नदी के तट पर है. आदिम जनजाति परहिया समुदाय के लोग निवास करते हैं. आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य में बांग्ला ईंट, खराब क्वालिटी का सीमेंट व सरिया का उपयोग किया जा रहा है. जिससे भवन निर्माण की गुणवत्ता पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा है कि संवेदक द्वारा निर्माण अधिनियम स्थल पर योजना का शिलापट्ट भी नहीं लगाया गया है.जिससे ग्रामीणों में आशंका हो रही है कि भवन निर्माण कार्य भी दूसरे जगह पर हो रही है. धीरज कुमार पलामू डीसी से निर्माण कार्य को जांच कराने दोषियों पर कार्रवाई करने मांग की है. वार्ड सदस्य बबलू परहिया समेत कई ग्रामीण भी मौजूद थे. इस संबंध में कनीय अभियंता ने बताया कि आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री लगाने की सूचना मिली है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है