रेलवे स्टेशन परिसर से दो पेड़ काटा, लकड़ी जब्त

रेलवे स्टेशन परिसर में लगे दो पेड़ को संवेदक ने काट दिया है. इसकी जानकारी वन विभाग के पदाधिकारी को मिला.

By ANUJ SINGH | October 14, 2025 8:29 PM

मेदिनीनगर. डालटनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में लगे दो पेड़ को संवेदक ने काट दिया है. इसकी जानकारी वन विभाग के पदाधिकारी को मिला. विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लकड़ी जब्त कर लिया. मालूम हो कि स्टेशन परिसर में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. पेड़ काफी पुराना था. इसके नीचे दर्जनों गरीब महिलाएं व पुरुष दत्तवन व पत्तल बनाकर बेचा करती है. जिससे उनका भरण पोषण होता है. पेड़ के काटने के कारण दत्तवन व पत्तल बेचने वाले काफी मायूस हैं. इधर वन विभाग ने निर्देश दिया है कि पूरे स्टेशन परिसर में पौधारोपण किया जाये. जिसके लिए वन विभाग पौधा उपलब्ध करायेगा. पेड़ लगने से आसपास का वातावरण भी शुद्ध होगा. गर्मी के दिनों में लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है