दो पक्षों में मारपीट, छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
दो पक्षों में मारपीट, छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के कसाई मोहल्ला में बुधवार की शाम में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से छह लोगों के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि प्रथम पक्ष मुस्लिम नगर के रहने वाले सज्जाद शाह ने कसाई मोहल्ला के रहने वाले शान अली, बंटी कालिया व वसीम खान के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. जबकि दूसरे पक्ष के मुस्लिम नगर के रहने वाले इम्तियाज हवारी ने साई मोहल्ला निवासी तेजू शाह, सज्जाद व छोटू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. प्रथम पक्ष के शहजाद द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार तीनों आरोपी दो लाख रंगदारी मांगने व जान मारने की नीयत से मारपीट की. जबकि दूसरे पक्ष के इम्तियाज हवारी ने उक्त सभी आरोपी पर आरोप लगाया है कि पिस्तौल दिखाकर 21 हजार पांच सौ ले लिया गया. जान मारने की नीयत से मारपीट की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
