अज्ञात वाहन के धक्के से स्कूटी पर सवार दो लोग घायल

थाना क्षेत्र के अररुआ खुर्द कॉलेज मोड़ के समीप एनएच 139 पर शनिवार की शाम अज्ञात वाहन के धक्के से स्कूटी पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये

By VIKASH NATH | June 21, 2025 10:27 PM

हरिहरगंज. थाना क्षेत्र के अररुआ खुर्द कॉलेज मोड़ के समीप एनएच 139 पर शनिवार की शाम अज्ञात वाहन के धक्के से स्कूटी पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान बिहार के औरंगाबाद जिले के सिमरा थाना क्षेत्र के बैरांव गांव निवासी शिव ठाकुर और उसी गांव के विनय मेहता के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार दोनों एक ही स्कूटी पर सवार होकर छतरपुर से अपने घर लौट रहे थे. तभी उक्त स्थान पर यह घटना हुई. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद शिव ठाकुर को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इस घटना में शिव ठाकुर को दाहिना पैर टूट गया है. जबकि दूसरा विनय मेहता को सर व चेहरा में चोटें आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है