पांकी अमानत नदी में दो नाबालिग डूबे, खोज जारी

थाना क्षेत्र में रविवार की शाम दो अलग-अलग स्थानों पर अमानत नदी में स्नान करने के दौरान दो मासूम बच्चे डूब गये.

By DEEPAK | June 22, 2025 10:56 PM

पांकी. थाना क्षेत्र में रविवार की शाम दो अलग-अलग स्थानों पर अमानत नदी में स्नान करने के दौरान दो मासूम बच्चे डूब गये. दोनों को खोजा जा रहा है. घटना के बाद परिजन काफी परेशान हैं. पहली घटना पकरिया पंचायत के बसरिया स्थित लाली माटी अमानत नदी तट पर शाम करीब चार बजे की है. तीन बच्चे स्नान कर रहे थे. इसी दौरान 13 वर्षीय समीर अंसारी पानी के तेज बहाव में बह गया. ग्रामीणों के अनुसार समीर डूब गया, लेकिन उसके बरामद नहीं किया गया है. घटनास्थल पर खोजबीन जारी है.दूसरी घटना पांकी थाना क्षेत्र के ढूब पंचायत के उक्सू गांव की है. उक्त गांव के 12 वर्षीय राकेश कुमार शाम करीब पांच बजे तीन अन्य साथियों के साथ सुंदेरी बांध (लसूनिया आम के पास) अमानत तट पर स्नान करने गया था. इसी क्रम में राकेश नदी में डूब गया. उसकी भी खोज जारी है. सूचना मिलने पर स्थानीय लोग व परिजन खोजबीन में जुटे हैं. घटना के बाद परिवार में कोहरा मचा हुआ है. गांव के लोग शोकाकुल है. पांकी विधायक प्रतिनिधि मिंटी वर्मा ने प्रशासन से घटनास्थल पर तत्काल राहत व गोताखोर दल भेजने की मांग की है, ताकि डूबे बच्चों को खोजा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है