पलामू में भीषण गर्मी से बढ़ी परेशानी, दोपहर में सड़कों पर पसरा सन्नाटा

पलामू में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इस कारण जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों के लोग काफी परेशान हैं

By VIKASH NATH | April 25, 2025 9:41 PM

वरीय संवाददाता, मेदिनीनगर पलामू में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इस कारण जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों के लोग काफी परेशान हैं. करीब एक सप्ताह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार से शुक्रवार तक पलामू का अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस रहा. रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 43.6, मंगलवार को 44, बुधवार व गुरुवार को 43 डिग्री सेल्सियस था,जबकि शुक्रवार को 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक अभीह गर्मी व तेज धूप का कहर जारी रहेगा. हालांकि पिछले चार दिनों की तुलना में शुक्रवार को गर्म हवा का प्रकोप कम रहा. अचानक बढ़ी हुई गर्मी से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सारे जल स्रोत सूख रहे हैं और जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. भीषण गर्मी व तेज धूप से लोगों को राह चलना मुश्किल हो गया है. ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश लोग तेज धूप व गर्मी से बचने के लिए घर में दुबके रहते हैं. सुबह 10 बजे के बाद लोगों ने घर से निकलना कम कर दिया है. शहरी क्षेत्र की सड़कों पर दोपहर में सन्नाटा पसरा रहता है. अति आवश्यक कार्य से ही कुछ लोग घर से बाहर निकलते हैं. गर्मी से स्कूली बच्चे भी परेशान हो रहे है. समाहरणालय और कचहरी परिसर में भी लोगों का आवाजाही कम हो गया है. सुबह 10 से 11 बजे तक लोगों की कुछ गतिविधि नजर आती है. लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद कचहरी परिसर सुनसान हो जाता है. इस प्रचंड गर्मी से बचाव को लेकर लोग कई तरह के उपाय में लगे हुए हैं. लोग गर्मी से बचने के लिए गमछा से चेहरा ढंककर या पेड़ों की छांव में खड़े रहकर अपने काम निपटाते नजर आये. काम से कचहरी पहुंचे महेंद्र राम ने बताया कि इतनी गर्मी में घर से निकलने का मन नहीं करता. लेकिन क्या करें,कोर्ट के जरूरी काम से कचहरी आना पड़ा. गर्मी को देखते हुए कचहरी परिसर में सतू,फलों के रस और फूट्स की ठेलों की संख्या में बढ़ोतरी हो गयी है.लोग गर्मी से राहत पाने के लिए सतू व जूस पीते नजर आये. गर्मी का कहर और जल संकट लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है. शहर में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होने से भी परेशानी बढ़ी है. खास कर राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मेदिनीनगर शहर सहित पूरे पलामू जिले के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों,चौक-चौराहों,रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर अब तक सरकारी स्तर पनशाला की व्यवस्था नहीं की गयी है. इस कारण सड़कों और बाजारों में लोग पानी के लिए भटकते नजर आ रहे हैं. हालांकि कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा शीतल जल की व्यवस्था की गयी है. दुकानदार 15 से 20 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से पानी बेच रहे हैं. जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोग विशेष रूप से प्रभावित हो रहे हैं. इधर गर्मी से पशु-पक्षी का भी हाल बेहाल हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में तो पशुओं के लिए पेयजल उपलब्ध कराना भी मुश्किल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है