जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का मिला प्रशिक्षण

जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का मिला प्रशिक्षण

By Akarsh Aniket | December 3, 2025 9:24 PM

छतरपुर. नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी फैजुर रहमान अंसारी ने कहा कि नगर क्षेत्र के सभी सहिया व आंगनबाड़ी सेविका क्षेत्र में जन्म का जांच करना, जन्म स्थल का सत्यापन करना, मृत्यु का जांच करना तथा त्वरित निष्पादन करना, विवाह पंजीकरण का जांच प्रतिवेदन संबंधित सभी जांच प्रतिवेदन को ससमय कार्यालय में उपलब्ध कराये, ताकि शीघ्र प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सके. सभी मामलों को गहराई से जांच करे, ताकि किसी प्रकार की चूक नहीं हो. प्रशिक्षण के दौरान दयानंद प्रसाद,राजस्व निरीक्षक अजीत कुमार, नगर प्रबंधक मुर्तजा अंसारी,टैक्स इंस्पेक्टर अजय कुमार, सहिया फूलवंती देवी,आरती देवी,रानी गुप्ता, गीता शर्मा,रेनू देवी, सोनम कुमारी,किरण कुमारी, अनीता देवी, बसंती देवी,शोभा देवी, लीलावती देवी,प्रीति सिंहा समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है