पुलिया टूटने से चार घंटा रहा आवागमन बाधित

पड़वा मोड़ मध्य विद्यालय के समीप रविवार की शाम पुलिया धंस जाने से एनएच 75 पर बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहा.

By ANUJ SINGH | November 3, 2025 7:58 PM

पड़वा. पड़वा मोड़ मध्य विद्यालय के समीप रविवार की शाम पुलिया धंस जाने से एनएच 75 पर बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहा. घटना करीब छह बजे की है. पड़वा पुलिस की तत्परता से फोरलेन निर्माण कंपनी भारत वाणिज्य के सहयोग से तत्काल धंसे पुलिया पर गिट्टी मिट्टी भरकर रात्रि करीब 10 बजे परिचालन शुरू हुआ. मालूम हो कि पहले इस पुलिया से पानी का बहाव होता था. दोनो तरफ बड़े- बड़े भवन बन जाने के बाद पुलिया औचित्य विहीन हो गया था. जो काफी दिनों से जर्जर था. इस बीच वाहनों की लंबी कतार लग गया. पड़वा थाना मोड़ से सदाबह नदी पार पुल तक वाहनों की लंबी कतार लग थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है