राशन दुकान से तीन किलो 270 ग्राम गांजा बरामद

राशन दुकान से तीन किलो 270 ग्राम गांजा बरामद

By Akarsh Aniket | December 22, 2025 9:29 PM

मेदिनीनगर. हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुकही गांव में राशन दुकान से पुलिस ने तीन केजी 370 ग्राम गांजा बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने 35 वर्षीय गुड्डु कुमार को गांजा के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. एसपी रीषमा रमेशन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुड्डू कुमार अपने राशन दुकान में गांजा बेचने का काम करता है. इसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. पुलिस ने गुड्डू कुमार के राशन दुकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पाया गया कि गुड्डु कुमार अपने राशन दुकान की आड़ में गांजा का खरीद बिक्री कर रहा है. गुड्डु कुमार के राशन दुकान से एक प्लास्टिक के थैला में रखा 3.270 किलो गांजा बरामद किया गया. छापेमारी में हुसैनाबाद के पुलिस इंस्पेक्टर विनोद राम, पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय गोप, अमर सिंह व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है