ट्रैक्टर लूटपाट मामले में बिहार के तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने सोमवार को ट्रैक्टर लूटपाट करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
प्रतिनिधि, पांडू पुलिस ने सोमवार को ट्रैक्टर लूटपाट करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. इनमें दो रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के ओडावलिया गांव के श्याम बिहारी शर्मा,नटवार थाना क्षेत्र के पूर्व बिरडुया गांव के बिहारी यादव शामिल हैं. वहीं तीसरा सीवान जिला के दुरौदा थाना के कटवार गांव के परशुराम सिंह शामिल हैं . थाना प्रभारी बिगेश कुमार राय ने बताया कि गढ़वा जिले के मेराल थाना के औखरगडा गांव के दिनेश कुमार गुप्ता ने पांडू थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर ट्रैक्टर ( जेएस 14 एच 5394) को लूट लिये जाने का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. इस क्रम में गुप्त सूचना मिली ट्रैक्टर को इंद्रदेव शर्मा ने अपने अन्य सहयोगी के साथ लूट को अंजाम दिया है. उक्त सूचना के आधार पर पलामू पुलिस अधीक्षक मामले से अवगत कराया गया.इसके बाद पलामू एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर छापामारी की गयी. जिसके बाद इन्देव शर्मा के घर पर पहुंच कर हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद उसके निशान देसी पर लूटी गयी ट्रैक्टर को बरामद किया गया. इन्देव शर्मा ने बताया कि 17जून को पाण्डू थाना क्षेत्र के दरूआ गांव में चालक को अत्यधिक शराब पीलाकर लूटपाट किया गया था. ट्रैक्टर के डाला को रोहतास के बघेला थाना में लाया गया. वहीं इंजन को सीवान के परशुराम सिंह को 40 हजार में बेच दिया. इसके बाद उसके निशानदेही पर लूटा गया ट्रैक्टर के डाले को रोहतास जिला के घोरडीहा में सडक किनारे लवारिस हालत में बरामद किया गया तथा कांड में शामिल बिहारी यादव को उसके गांव से पकड़ा गया. इसके बाद ट्रैक्टर के इंजन खरीदने वाले परशुराम सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया. छापामारी टीम में थाना प्रभारी सह पुअनि बिगेश कुमार राय और सअनि जयप्रकाश तिवारी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
