नवरात्रि में ताली चेंडी दाई मंदिर में नहीं पड़ेगा बलि

नवरात्रि में ताली चेंडी दाई मंदिर में नहीं पड़ेगा बलि

By Akarsh Aniket | September 21, 2025 9:41 PM

नावा बाजार. नवरात्रि के दौरान ताली चेंडी दाई मंदिर में बलि की परंपरा पर अस्थायी रूप से रोक लगायी गयी है. मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक भुइयां, सचिव रंजय मेहता व कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने संयुक्त रूप से जानकारी दिया कि 22 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर दोपहर एक बजे तक बलि नहीं पड़ेगी. हालांकि इस अवधि में मंदिर में नियमित पूजा-पाठ और अनुष्ठान पूर्ववत जारी रहेंगे. ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि दो अक्टूबर दोपहर एक बजे के बाद से बलि पड़ना पुनः शुरू कर दिया जायेगा. इस संबंध में श्रद्धालुओं से सहयोग व नियमों का पालन करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है