ठंड से परेशान हैं पलामू के लोग, अलाव व कंबल की व्यवस्था नही

सार्वजनिक स्थलों पर नहीं जली आग, गरीब-मजदूर और बच्चे ठंड से बेहाल

By Akarsh Aniket | December 13, 2025 9:18 PM

सार्वजनिक स्थलों पर नहीं जली आग, गरीब-मजदूर और बच्चे ठंड से बेहाल

पलामू जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिले के लगभग सभी इलाकों में तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. कनकनी और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित है. इसके बावजूद अब तक जिले के किसी भी सार्वजनिक स्थल पर प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं गरीब, असहाय और विधवा महिलाओं के बीच कंबल वितरण भी शुरू नहीं हो सका है. गर्म कपड़े और कंबल के अभाव में गरीब-मजदूर, रिक्शा चालक और छोटे व्यवसायी ठंड से कांपते हुए काम करने को मजबूर हैं. सुबह-शाम स्कूल और कोचिंग जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी हो रही है. हर साल ठंड के मौसम में प्रशासन द्वारा अलाव जलाने और कंबल वितरण की व्यवस्था की जाती है, लेकिन इस वर्ष दिसंबर के 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस पहल नहीं दिख रही है. मजबूरन लोग खुद लकड़ी जुटाकर अलाव जलाते नजर आ रहे हैं.

प्रभात खबर ने जिले के विभिन्न प्रखंडों की स्थिति की पड़ताल की.

पाटन में नौ बजे तक छाया रहा कोहरा

पाटन प्रखंड इन दिनों कड़ाके की ठंड और कनकनी की चपेट में है. शनिवार को सुबह करीब नौ बजे तक घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. पाटन, किशुनपुर, नावाजयपुर, सगुना, सिरमा, हिसराबरवाडीह, सिक्की कला समेत कई इलाकों में ठंड का असर दिखा. पाटन प्रखंड मुख्यालय होने के कारण यहां प्रखंड, अंचल, बाल विकास परियोजना कार्यालय, सीएचसी, थाना, बैंक और प्लस टू विद्यालय स्थित हैं, जिससे हमेशा भीड़ रहती है. इसके बावजूद कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.

हरिहरगंज : मजदूर व रिक्शा चालकों की बढ़ी परेशानी

हरिहरगंज क्षेत्र में ठंड लगातार बढ़ रही है, लेकिन सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था नहीं है. सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों, बुजुर्गों, रिक्शा व ठेला चालकों को हो रही है. बस स्टैंड, बाजार चौक, अस्पताल परिसर और थाना क्षेत्र में अलाव नहीं जलने से लोगों में नाराजगी है. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीज और उनके परिजन भी अस्पताल परिसर में ठिठुरते नजर आ रहे हैं.

तरहसी : ठंड से बचने घरों में दुबके लोग

तरहसी में ठंड अपने चरम पर है. जलावन की कमी के कारण लोग घरों में ही दुबकना बेहतर समझ रहे हैं. सुभाष चौक, ग्रामीण बैंक चौक, स्कूल चौक, बेदानी मोड़, अरका चौक, बागल चौक, कसमार चौक और मंझौली चौक जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी सरकारी स्तर पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है.

हुसैनाबाद : ठंड के प्रकोप से जनजीवन प्रभावित

हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में लगातार तापमान गिरने से ठंड का प्रकोप तेज हो गया है. सुबह और देर शाम चलने वाली ठंडी हवाओं से लोग परेशान हैं. जेपी चौक, आंबेडकर चौक, स्टेशन रोड और पटेल चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर न तो अलाव की व्यवस्था है और न ही कंबल वितरण किया गया है.

विश्रामपुर : नगर व अंचल क्षेत्र में अलाव नहीं

विश्रामपुर नगर परिषद और अंचल क्षेत्र में पारा नौ डिग्री तक पहुंच गया है. पूरे दिन सर्द हवा चल रही है, लेकिन किसी भी चौक-चौराहे पर अलाव नहीं जलाया गया है. इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों को भी परेशानी हो रही है.

पांडू : आंशिक व्यवस्था, कंबल वितरण नहीं

पांडू थाना द्वारा मंगलवार की शाम शिव मंदिर चौक और महुगांवा बांकी नदी पुल चौक पर अलाव की व्यवस्था की गयी, लेकिन प्रखंड के अन्य इलाकों में अब भी अलाव नहीं है. वहीं प्रशासन की ओर से अब तक कंबल वितरण शुरू नहीं किया गया है.

पांकी व नावाबाजार में भी हाल बेहाल

पांकी प्रखंड में कर्पूरी ठाकुर चौक और भगत सिंह चौक पर केवल खानापूर्ति की गयी. कच्ची लकड़ी होने के कारण अलाव जल नहीं पा रहा है. अन्य स्थानों पर कोई व्यवस्था नहीं है. वहीं नावाबाजार में भी अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है