समाज में आपसी सौहार्द बनाने की जरूरत : कृषि मंत्री
श्रद्धा.रोमन कैथोलिक ने किया क्रिसमस महोत्सव व शोभायात्रा का आयोजन
श्रद्धा.रोमन कैथोलिक ने किया क्रिसमस महोत्सव व शोभायात्रा का आयोजन प्रतिनिधि, मेदिनीनगर राज्य के कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि वर्तमान समय में समाज के लोगों को आपसी प्रेम, भाईचारा, सेवा व सौहार्द का संदेश देने की जरूरत है. क्योंकि सत्ता में बने रहने के लिए कुछ दल धर्म व जाति के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं. उन्हें धर्म के वास्तविक मर्म से कोई लेना देना नही है. देश की जनता को गुमराह कर समाज में नफरत का वातावरण तैयार किया जा रहा है, जो समाज व राष्ट्र की एकता के लिए हानिकारक है. ऐसी स्थिति में प्रभु यीशु का विचार व क्रिसमस का संदेश प्रासंगिक है.कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शनिवार को स्थानीय स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी गिरिजा घर में आयोजित क्रिसमस महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी. ख्रीस्त राजा के जन्म पर्व पर क्रिसमस महोत्सव सह शोभायात्रा का आयोजन रोमन कैथोलिक ने किया. उन्होंने केक काटकर महोत्सव का उदघाटन किया. कृषि मंत्री ने कहा कि नफरत को दूर करने के लिए समाज में प्रेम व शांति का संदेश दिया जाना चाहिए. प्रेम,मोहब्बत व आपसी भाईचारगी से ही समाज में बेहतर वातावरण तैयार होगा. उन्होंने आम नागरिकों से अपील किया कि किसी का राजनीतिक मोहरा नहीं बने, बल्कि समाज की बेहतरी के लिए एकजुट होकर काम करें. महोत्सव की अध्यक्षता कर रहे रोमन कैथोलिक के डालटनगंज के धर्मप्रांत के विशप थियोडोर मसकरेन्हस ने क्रिसमस महोत्सव के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पूरा विश्व अशांत है. ऐसे समय में मसीही समुदाय इस महोत्सव के माध्यम से विश्व की मानवता को आपसी प्रेम भाईचारा, सौहार्द व शांति का संदेश दे रहा है. क्रिसमस खुशी और आनंद का उत्सव है.इस महोत्सव के माध्यम से समाज में खुशहाली और आनंद का माहौल तैयार करने की जरूरत है. आपसी प्रेम भाईचारा और सौहार्द को समाज में फैलाना ही क्रिसमस का उद्देश्य है. मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि समाज में प्रेम भाईचारा और सौहार्द आज की जरूरत है. सभी धर्म का यही उद्वेश्य भी है. इस तरह के आयोजन से समाज और राष्ट्र की बेहतरी के लिए आवश्यक है. धर्म सभा में पंडित प्रभु नारायण पाठक,सरदार सुंदर सिंह,मौलाना मोहम्मद सेराज अकमल,सरना समाज के सुनील उरांव ने धार्मिक दृष्टिकोण से समाज और राष्ट्र की बेहतरी के लिए इंसानियत,प्रेम, भाईचारा और सौहार्द को बढ़ावा देने पर जोर दिया. कार्यक्रम का संचालन ब्रदर समीर तिग्गा ने किया. महिला मंडल ने प्रार्थना,गीत प्रस्तुत किया.अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. धर्म सभा के बाद चर्च परिसर से शोभायात्रा निकाली गयी. मसीही विश्वासियों ने संगीत,नृत्य व सजीव गोशाला की झांकी प्रस्तुत किया. शोभायात्रा में डालटनगंज धर्म प्रांत के विभिन्न पल्ली से जुड़े काफी संख्या में युवा व मसीही विश्वासी शामिल हुए. प्रभु यीशु के महिमा व जन्म से जुड़े गीत व जयघोष से वातावरण गुंज रहा था. सुसज्जित वाहन पर प्रभू यीशु के जन्म की झांकी सजायी गयी थी. चर्च परिसर से निकली शोभायात्रा सुभाष चौक,छह मुहान, शहीद चौक,रेड़मा चौक होते हुए चियांकी पहुंचा। साधना सदन परिसर में शोभायात्रा व क्रिसमस महोत्सव का समापन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
