2.79 लाख लोगों को दवा देने का लक्ष्य

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत

By DEEPAK | August 8, 2025 10:12 PM

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान विश्रामपुर. विश्रामपुर सीएचसी के सभागार में शुक्रवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया.जिसमें आंगनबाड़ी सेविका,स्वास्थ्य सहिया व पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए.कार्यशाला में चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार ने अभियान की पूरी जानकारी दी. बैठक में प्रखंड क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहिया को फाइलेरिया रोग की जानकारी देने के साथ-साथ दवा वितरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गयी.डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि फाइलेरिया एक घातक रोग है,जो मच्छरों के काटने से होता है. जिसे आम भाषा में हाथी पांव भी कहा जाता है. इस बीमारी की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. केंद्र सरकार ने 2026 तक इसके संंपूर्ण उन्मूलन का संकल्प लिया है. सर्किल इंस्पेक्टर विनोद तिवारी ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के तहत यह विशेष अभियान 10 अगस्त से शुरू होगा.पहले दिन सभी निर्धारित बूथों पर लोगों को तीन प्रकार की दवाइयां खिलाई जायेंगी.इसके बाद 11 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक आंगनबाड़ी सेविका व सहिया घर-घर जाकर लाभुकों को दवा देंगी.उन्होंने बताया कि विश्रामपुर सीएचसी के अंतर्गत कुल तीन लाख ग्यारह हजार 609 आबादी आती है. जिसमें से दो लाख 79 हजार लोगों को दवा देने का लक्ष्य रखा गया है.इसके लिये करीब 625 कर्मियों को लगाया गया है. जिसमे सभी आंगनबाड़ी सेविका,स्वास्थ्य सहिया व सामाजिक कार्यकर्ता को शामिल किया गया है. इसके लिए 23 केंद्र बनाया गया है. जिसमें छह ट्रांजिट व 280 टीम के सदस्य दवा वितरण का कार्य करेंगे. श्री तिवारी ने स्पष्ट किया कि यह दवा केवल सामान्य लोगों को ही दी जायेगी. गर्भवती महिलाएं,दो साल से कम उम्र के बच्चे व गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह दवा नहीं दी जानी है. साथ ही लोगों को दवा सेवन के समय खाली पेट न रहने की सलाह दी गयी है. चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार ने बैठक में उपस्थित सेविकाओं से इस अभियान को गंभीरता से लेकर शत-प्रतिशत दवा वितरण सुनिश्चित कराने का अपील किया. मौके पर डॉ संजय कुमार, डॉ राहुल कुमार,लालगढ़ मूखिया धर्मेंद्र चौधरी, रतनाग मुखिया शशिभूषण पाल, एमपीएस पंकज कुमार,वीरमल एनजीओ के हितेश चौबे, राजद प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र यादव सहित आंगनबाड़ी सेविका,सहिया व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है