इमरजेंसी वार्ड दो में दो माह से पड़ा है बुजुर्ग

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड दो में पिछले दो माह से एक बुजुर्ग मरीज पड़ा हुआ है.

By ANUJ SINGH | November 3, 2025 7:54 PM

मेदिनीनगर. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड दो में पिछले दो माह से एक बुजुर्ग मरीज पड़ा हुआ है. जिसे दुर्गंध उठ रहा है. इस कारण उक्त वार्ड में कोई भी मरीज भरती होना नहीं चाह रहे है. इस वार्ड में सीडब्लूसी ने एक नाबालिग को भी भरती कराया है. उक्त नाबालिग टीबी मरीज बताया गया है. दुर्गंध होने के कारण अस्पताल कर्मी भी उक्त वार्ड में जाने से कतरा रहे है. बताया जाता है कि अज्ञात बुजुर्ग मरीज को देखरेख करने के लिए कोई नही आता है. साफ -सफाई भी नहीं हो रही है. जिस कारण यह स्थिति बनी हुई है. अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से अधिक समय से बुजुर्ग मरीज ऊपर तले में भरती किया गया था. दो माह पूर्व उसे इमारजेंसी वार्ड दो में भरती किया गया है. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा इसकी देखरेख के अभाव में उक्त वार्ड में बेड खाली पड़ा हुआ है. नाबालिग लड़की के बारे में सीडब्लूसी के कर्मी ने दूरभाष पर बताया कि नाबालिग लड़की के घर के बारे में जानकारी ली जा रही है. पता मिल जाने के बाद परिजनों को बुलाकर सौंप दिया जायेगा. नाबालिग लड़की ने बताया कि वह बिहार के कटिहार जिला की रहने वाली है.उसका मुंह से ब्लड आ रहा है. खांसने के बाद कपड़ा पर खून का छिंटा निकल रहा है. उसे टीबी मरीज बताया गया है. एमएमसीएच में व्यवस्था में बेहतर सुधार करने की बात कही जाती है, लेकिन जो हालात है मरीज भगवान भरोसे जी रहे है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरके रंजन ने बताया कि कई परिजन बुजुर्ग मरीज को आश्रम समझकर छोड़ देते हैं, जिसके कारण अस्पताल प्रबंधन को परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि जहां अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की बात है,तो प्रतिदिन स्वीपर के द्वारा सफाई करायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है