युवती का शव झाड़ी से बरामद, पैर में बंधी थी सिकड़ी और ताला
चेहरे और शरीर पर मिले चोट के निशान, हत्या कर शव छिपाने की आशंका
चेहरे और शरीर पर मिले चोट के निशान
प्रतिनिधि, नावाबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत इटको–विश्रामपुर मुख्य पथ पर स्थित रजदिरिया गांव में एक युवती का शव सड़क किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया है। युवती के दाहिने पैर में लोहे की सिकड़ी बंधी थी, जिस पर ताला लगा हुआ था, जिससे घटना की संदिग्धता और गहरी हो गयी है. घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी गयी, जिसके बाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव की अगुवाई में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेजा गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के चेहरे और शरीर पर जख्म के कई निशान हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जतायी जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि संभवतः साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को झाड़ियों में फेंका गया है.
72 घंटे तक शव की पहचान का इंतजारपुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद 72 घंटे तक शव को पहचान के लिए रखा जायेगा. इस अवधि में अगर कोई परिजन या पहचान करने वाला सामने नहीं आता, तो शव का सरकारी प्रावधान के तहत अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा. थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने आसपास के गांवों के लोगों से अपील की है कि वे शव की पहचान करने में पुलिस की मदद करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी के परिवार की कोई युवती लापता है या हाल के दिनों में गायब हुई है, तो तुरंत थाना से संपर्क करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
