कंडा को आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करने का लक्ष्य : नरेंद्र सिंह
कंडा को आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करने का लक्ष्य : नरेंद्र सिंह
प्रतिनिधि : नावाबाजार कंडा पंचायत के मुखिया नरेंद्र सिंह ने पंचायत के जरूतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में गरीब वर्ग के लोग काफी परेशान है. कंबल मिलने से गरीबों व असहायों को ठंड राहत मिलेगा. उन्होंने कहा कि निजी खर्च से करीब 200 जरूरतमंद लोगों को कंबल उपलब्ध कराया है. प्रत्येक सप्ताह पंचायत दिवस के अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच 60 कंबल वितरण किया जाता है. उन्होंने कहा कि पंचायत दिवस के अवसर पर लोगों की समस्या जानने का मौका मिलता है. उसके समाधान के लिए वह निरंतर प्रयासरत है. उनका पंचायत प्रतिनिधि बनने का उदेश्य जनसेवा है. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से पंचायत क्षेत्र के गरीब, असहाय, विधवा, विकलांग, बेसहारा लोगों के बीच कड़ाके की ठंड कंबल का वितरण करते आ रहे है. सूचना मिलने के बाद जरूरतमंद लोगों के घर पहुंचकर कंबल उपलब्ध कराते है. साथ ही दुख-सुख में हमेशा साथ खड़ा रहते है. मुखिया श्री सिंह ने कहा कि कंडा पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करना प्राथमिकता है.निस्वार्थ सेवाभाव के तहत जनहित में कार्य कर रहे है. उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में कोई गरीब कंबल के बिना प्रभावित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाता है. साथ ही गांव के लोगों से सूचना मिलने पर उसे गंभीरता से लेकर कार्य किया जाता है.मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अमरेश सिंह, मदन राम, विजय सिंह, सुमंत कुमार मेहता, नितिश चंद्रवंशी, संजय पासवान, डा विजय विश्वकर्मा, गौरीशंकर सिंह, नरेश ठाकुर,वार्ड सदस्य विजय रवि, गेंदा प्रजापति, सुनरवा देवी सहित काफी लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
