आरोपी का इलाज के दौरान मौत, एसपी ने दिया जांच का आदेश

नावाबाजार के 25 वर्षीय महफुज अहमद का रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. महफुज अहमद पर लूट कांड का आरोप था.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 23, 2025 8:33 PM

मेदिनीनगर. नावाबाजार के 25 वर्षीय महफुज अहमद का रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. महफुज अहमद पर लूट कांड का आरोप था. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने महफुज अहमद के साथ मारपीट की थी. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी. इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह व प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने पुलिस द्वारा मारपीट का मामला सदन उठाया था. मालूम हो कि इस मामले में नावाबाजार के पूर्व थाना प्रभारी चिंटू कुमार पर महफुज के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था. तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए रांची रिम्स में भर्ती कराया गया था. इस मामले में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने आरोप के आधार पर नावाबाजार के थाना प्रभारी चिंटू कुमार को निलंबित कर दिया है. एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच की जिम्मेवारी हुसैनाबाद के एसडीपीओ मोहम्मद याकूब को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है