शिक्षक राजनीति न करें, शिक्षा पर ध्यान दें

डीइओ ने किशुनपुर हाई स्कूल में बच्चों को पढ़ाया

By Akarsh Aniket | December 17, 2025 9:37 PM

डीइओ ने किशुनपुर हाई स्कूल में बच्चों को पढ़ाया पाटन. प्रखंड के किशुनपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को पलामू जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को पढ़ाया. साथ ही शिक्षकों के साथ बैठक की. उन्होंने शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि प्रभारी हो या शिक्षक सभी की जवाबदेही है बच्चों को बेहतर शिक्षा देना. इसलिए राजनीति नहीं करें, बल्कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का कार्य करें. मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट बेहतर हो. इस दिशा सभी लोग मिलकर सामूहिक प्रयास करें अन्यथा बेहतर परीक्षा परिणाम नहीं आने पर संबंधित विषय के शिक्षक नपेंगे. डीइओ ने पढाने के क्रम में विद्यार्थियों से कई सवाल पूछे. कई सवाल का हल भी किया. उन्होंने कहा कि प्रभारी भी शिक्षक ही हैं. लेकिन प्रभारी को शैक्षणिक कार्य के अलावा अन्य कार्य का रिपोर्ट भी देना पड़ता है. उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा की तैयारी की जानकारी लिया. उन्होंने कहा कि दो ढाई महीने बाद मैट्रिक व इंटर की परीक्षा होनी है. इसके लिए विद्यार्थियों को अभी से ही पूरी तैयारी कर लेनी होगी. विद्यार्थी परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हो जाये. उन्होंने कहा कि किसी मुकाम को हासिल करने के लिए ईमानदार प्रयास करना चाहिए. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चे को पिछले पांच वर्षों के प्रश्न पत्र की तैयारी कराये. उन्होंने कहा कि उनके तरफ अंतिम चेतावनी है. विद्यालय की स्थिति को सुधारना सिर्फ प्रभारी की जवाबदेही नहीं होती है. बल्कि सभी की जवाबदेही बनती है. उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई, विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा जिन अभिभावकों का बच्चा विद्यालय में नहीं पढ़ता है. वैसे अभिभावकों प्रबंधन समिति में नहीं रखना है. इस क्रम शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति का भी अवलोकन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है