पलामू: 24 जून को सजेगी सुर-ताल की महफिल, अंतरराष्ट्रीय कलाकार केडिया बंधु पेश करेंगे सरोद ‍व सितार की युगलबंदी

राम किशोर पांडेय व श्याम किशोर पांडेय ने बताया कि संगीत शिक्षण संस्थान सुर संगम कला केंद्र द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम पलामू के मेदिनीनगर के बैरिया चौक स्थित चंद्रा रेसीडेंसी में शाम सात बजे से 10 बजे तक होगा. इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2023 5:57 PM

पलामू, सैकत चटर्जी: विश्व संगीत सप्ताह के तहत 24 जून को पलामू के मेदिनीनगर  में सुर और ताल की महफ़िल सजेगी. म्यूजिक फॉर पीस  के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार केडिया बंधु शिरकत करेंगे. ये जानकारी शुक्रवार को शहर की जानी-मानी संगीत जोड़ी राम-श्याम बंधु ने दी. 

सुर संगम कला केंद्र कर रहा है आयोजन 

राम किशोर पांडेय व श्याम किशोर पांडेय ने बताया कि संगीत शिक्षण संस्थान सुर संगम कला केंद्र द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ये मां बागेश्वरी एजुकेशनल एंड कल्चरल ट्रस्ट का एक घटक है. यह कार्यक्रम बैरिया चौक स्थित चंद्रा रेसीडेंसी में शाम सात बजे से 10 बजे तक होगा. इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद होंगे.  

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू
पलामू: 24 जून को सजेगी सुर-ताल की महफिल, अंतरराष्ट्रीय कलाकार केडिया बंधु पेश करेंगे सरोद ‍व सितार की युगलबंदी 2

सरोद और सितार वादन के लिए जाने जाते हैं केडिया बंधु 

म्यूजिक फॉर पीस नाम से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार मोर मुकुट केडिया और उनके भाई मनोज केडिया होंगे. केडिया बंधु के नाम से प्रसिद्ध इस जोड़ी के द्वारा मेदिनीनगर में सरोद और सितार की युगलबंदी  पेश की जाएगी. इस कार्यक्रम के लिए केडिया बंधु को विदेशों में भी बुलाया जाता  है. इस विशेष प्रस्तुति के लिए दोनों भाइयों को कई राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है. मेदिनीनगर में भी उन्हें सम्मानित किया जायेगा. 

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी में भी होता है ठंड का अहसास

म्यूजिक फॉर पीस में दर्शक देखेंगे तबला की लयकारी 

म्यूजिक फॉर पीस कार्य्रक्रम में दर्शक सिर्फ सुर की जादूगरी ही नहीं, बल्कि तबला पर  ताल की लयकारी भी देखेंगे. इस कार्यक्रम में देश के जाने माने तबला वादक रूपक मित्रा, राजेश मिश्रा व रवि शंकर सिंह भी भाग लेंगे. ये अपने तबला वादन के साथ ही कार्यक्रम केडिया बंधु व राम-श्याम बंधु के साथ संगत भी करेंगे. ये तीनों एकल तबला वादन व संगत कलाकार के रूप में भी काफी मशहूर हैं. 

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां नक्सली कभी नहीं दे सके दस्तक, अपने बूते ऐसे बन रहा मॉडल विलेज

राम-श्याम बंधु पेश करेंगे गीत-ग़ज़ल 

कार्यक्रम में खुद राम-श्याम बंधु भी गीत व गजल पेश करेंगे. राम-श्याम बंधु इन दिनों झारखंड के उदीयमान गीत-ग़ज़ल व भजन गायक के रूप में काफी प्रसिद्धि हैं. भजन सम्राट अनूप जलोटा के समक्ष अपनी प्रस्तुति देकर इन्होंने पलामू का नाम रोशन किया है. म्यूजिक फॉर पीस कार्यक्रम में ये दोनों भाई कुछ चुनिंदा गीत व ग़ज़ल पेश करेंगे. 

वर्षों बाद हो रहा है ऐसा आयोजन 

कार्यक्रम की आयोजक मंडली के आशुतोष पांडेय व रमेश कुमार पाठक ने बताया कि वर्षों पूर्व स्वर्गीय ज्योतिन प्रकाश, स्वर्गीय जीतू मिस्त्री आदि के द्वारा इस तरह का गरिमामय संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था. उस समय उस्ताद बिस्मिल्लाह खान, गिरजा देवी, बिरजू महाराज, सितारा देवी, पंकज उधास, निर्मला देवी, पंडित हनुमान मिश्रा जैसे दिग्गज उस्तादों की बैठकी होती थी.  लम्बे समय के बाद फिर से सुर संगम कला केंद्र द्वारा शहर में ऐसा संगीतमय कार्यक्रम कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version