कड़ी मेहनत और लगन से होती है सफलता हासिल : आनंद
राजकीयकृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय सतबरवा के पीजीटी अभिषेक कुमार तिवारी ने ऑनलाइन मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया.
सतबरवा. राजकीयकृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय सतबरवा के पीजीटी अभिषेक कुमार तिवारी ने ऑनलाइन मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में हजारीबाग के जनसंपर्क विभाग उपनिदेशक आनंद कुमार शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. इसलिए अध्ययन के दौरान विद्यार्थियों को शिक्षकों की बातों पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है. शिक्षा एक सतत प्रक्रिया है, जो विद्यार्थियों के विशिष्ट उद्देश्यों की ओर अग्रसर करती है.उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अधिगम के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक अभिवृत्तियों तथा व्यवहार में शिक्षा का समावेश होना अनिवार्य है. सभी विद्यार्थियों को चाहिए कि दूसरों की गलती से सबक लेकर निरंतर अपनी सफलता के लिए प्रयास करते रहना चाहिए. मौके पर अभिषेक कुमार तिवारी,अनुराग चौहान, शक्ति राज पाठक,सोनाली यादव,सना प्रवीण,नंदनी पाठक, श्याम गुप्ता वेद कुमार, शिक्षक सत्य प्रकाश शर्मा, राम रक्षा प्रसाद, सद्दाम हुसैन, दिलीप प्रसाद, मुकेश तिवारी, नरेंद्र राम, भीम यादव, रवि रंजन कुमार, राहुल जायसवाल, विश्वजीत पासवान, प्रदुम्न कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
