हायर एजुकेशन के लिए संत जेवियर जैसे संस्थान स्थापित होंगे : राधाकृष्ण किशोर

हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने 21वीं वर्षगांठ पर दिखाया जलवा

By Akarsh Aniket | December 21, 2025 9:30 PM

हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने 21वीं वर्षगांठ पर दिखाया जलवा

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

चियांकी स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को विद्यालय का 21वां वर्षगांठ सह प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया. गीत, नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. समारोह में मुख्य अतिथि राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर पलामू सांसद बीडी राम, पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, विद्यालय के चेयरमैन ज्ञान शंकर, निदेशक संगीता शंकर ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री श्री किशोर ने कहा कि हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल अपने उदेश्यों में सफल हो रहा है. छोटे बच्चाें ने प्रतिभा दिखाया है. काफी सराहनीय है. शिक्षा के क्षेत्र में पलामू विकसित हो रहा है. मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में देरी हुई है. ठंड का मौसम है बच्चे परेशान हुए हैं. उन्होंने कहा कि आगे से बच्चों के प्रोग्राम में प्रथमिकता दी जायेगी. उन्होंने कहा कि जिला में डिग्री कॉलेज के लिए मिशन के लोगों से बात कर संत जेवियर की तरह महाविद्यालय की स्थापना कराने का प्रयास करेंगे. सांसद बीडी राम ने कहा कि किसी भी विद्यालय के लिए वार्षिकोत्सव होना काफी महत्वपूर्ण है. इस तरह के कार्यक्रम से शिक्षा के साथ गुणात्मक विकास होता है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से बच्चों की जिज्ञासा देखने को मिलती है. पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि पलामू में हेरिटेज ने शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति लाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राज्य स्तर व केंद्र स्तर पर जैसे बदलाव होते गया. चेयरमैन ज्ञान शंकर ने बताया कि स्कूल का 21 वर्षों का सफर पूरा किया है.इस दौरान विद्यालय ने कई उतार-चढ़ाव देखे. लेकिन विद्यालय शिक्षा की कसौटी पर खरा उतरा है. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रदर्शनी में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मंच का संचालन वैभव तिवारी, सक्षम मिश्रा, हर्ष सिंह, विजय श्री, अंजलि व नैंसी ने किया. कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल संजीव चक्रवर्ती, सोनिया भाटिया, आकांक्षा जायसवाल, सपना सहाय, आशुतोष कुमार, निवास कुमार यादव, सुमित कुमार उदित कुमार समेत कई बच्चे व परिजन मौजूद थे.

बच्चाें ने बेहतर प्रयास किया :डीआइजी

सीआरपीएफ के डीआइजी पंकज कुमार ने हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का उदघाटन किया. स्कूली बच्चों ने काफी बेहतर विज्ञान व क्राफ्ट आधारित मॉडल प्रदर्शनी लगाया था. डीआइजी ने इसकी सराहाना किया.उन्होंने ने कहा कि प्रदर्शनी में जो मॉडल प्रस्तुत किया गया है, उससे बच्चों की कलात्मक व रचनात्मक प्रतिभा झलकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है