खेल से अनुशासन की सीख मिलती है : सोनू नामधारी
खेल से अनुशासन की सीख मिलती है : सोनू नामधारी
मेदिनीनगर. पलामू जिला गतका संघ ने जीएलए कॉलेज स्टेडियम में जिला स्तरीय गतका ट्रायल का आयोजन किया गया. इस ट्रायल के जरिए 23 व 24 अगस्त को होने वाली राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया. करीब 170 खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिया, जिसमें कई अभिभावक बच्चों का उत्साह बढ़ाया. संघ के जिलाध्यक्ष सोनू नामधारी ने कहा कि गतका केवल एक खेल नहीं, बल्कि अनुशासन, धैर्य और मानसिक दृढ़ता का प्रतीक है. प्राथमिकता है कि हर खिलाड़ी को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, सही तकनीक और मानसिक तैयारी के साथ मैदान में उतारा जाये. इस बार लक्ष्य है कि पलामू के खिलाड़ी राज्य स्तर पर अधिक से अधिक पदक जीते. जिला सचिव सुमित बर्मन ने बताया कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह तकनीकी मानकों पर आधारित रही. खिलाड़ियों का मूल्यांकन स्पीड, रिफ्लेक्स, डिफेंसिव और ऑफेंसिव तकनीक, स्टैमिना और फोकस के आधार पर किया गया. उन्होंने कहा कि चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए पूरी तरह फिट और तैयार हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा. चयन प्रक्रिया में रेफरी की भूमिका दीपेंद्र सिंह, अमरेश कुमार मेहता व दीपक तिवारी ने निभायी. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष बबलू चावला, प्रदीप नारायण, मन्नत बग्गा, किशोर कुमार और प्रदीप मेहता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
