ऑक्सफोर्ड स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में सोमवार को राष्ट्रगीत के 150 वें वर्ष पूर्ण होने पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित किया गया.
मेदिनीनगर. शाहपुर न्यू टाउनशिप स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में सोमवार को राष्ट्रगीत के 150 वें वर्ष पूर्ण होने पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित किया गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परिधानों में सजकर प्रार्थना सभा में शामिल हुए. आठवीं की छात्रा आकृति सिंह ने राष्ट्रगीत पर नृत्य गीत प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया. विद्यालय के प्राचार्य आर. प्रसाद ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आज हम 150 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. वीरों का वंदन, वसुधा वंदन और पंचप्राण जैसे महत्वपूर्ण तथ्य देशभक्ति को जगाता है. उन्होंने कहा कि किसी भी देश का जुनून, उनकी भक्ति भावना ही है. राष्ट्रभक्ति की भावना से हमारा देश स्वतंत्र हुआ. मौके पर शिक्षक गौरव कुमार एवं भरतलाल वर्मा ने राष्ट्रगीत पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन प्रताप हलदर ने किया.मौके पर काफी संख्या में विद्यार्थी व शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
