लीड..पलामू के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ विशेष शिविर का आयोजन

शनिवार को पलामू में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.

By VIKASH NATH | June 21, 2025 10:30 PM

स्वस्थ जीवन के लिए नियमित योगाभ्यास करना अनिवार्य : वीसी फोटो 21 डालपीएच- 7,5 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर शनिवार को पलामू में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में शिक्षण संस्थानों के अलावा प्रशासनिक कार्यालय व अन्य संगठनों के द्वारा विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लोगों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया.विश्व योग दिवस पर जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के पीजी ब्लॉक में के प्रशाल में विशेष शिविर का आयोजन हुआ. पलामू डीसी के निर्देश के आलोक में जिला आयुष समिति ने इसका आयोजन किया. विशेष योग शिविर में प्रशासनिक पदाधिकारियों के अलावा विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, कॉलेज के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर योग शिविर का उदघाटन किया. कुलपति डॉ सिंह ने विश्व योग दिवस मनाने के औचित्य और जीवन में उसके महत्व के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारत की योग पद्धति प्राचीन है. ऋषि महर्षि इसका नित्य अभ्यास करते थे. इस वर्ष योग दिवस के लिए योग फॉर वन अर्थ,वन हेल्थ थीम निर्धारित है. इस थीम का व्यापक अर्थ है जीवन को स्वस्थ रखने के लिए प्रकृति को भी स्वस्थ रखना होगा. अपने खानपान पर विशेष ध्यान देते हुए नियमित रूप से योगाभ्यास करने से ही जीवन स्वस्थ रहेगा. उन्होंने कहा कि योगाभ्यास को अपने दैनिक जीवनचर्या में लागू करें. स्वस्थ जीवन के लिए सभी व्यक्ति को नियमित योगाभ्यास करना चाहिए. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने कहा कि शारीरिक व मानसिक स्वच्छता के लिए योग का अभ्यास आवश्यक है. इसे अपने जीवन में अपनाने से व्यक्ति निरोग रहता है. शिविर में पतंजलि योग समिति के महिला योग प्रशिक्षक ममता सिन्हा व धीरज कुमार ने प्रोटोकॉल के मुताबिक आसान प्राणायाम का अभ्यास कराया. इस दौरान ग्रीवाचालन, स्कंधचालन,कटिचालन, वृक्षासन, ताड़ासन, अर्धचक्राशन, अर्धहलासन, शलाभासन, वक्रासन, वज्रासन सहित अन्य आसन्न व प्राणायाम का अभ्यास शिविर में शामिल लोगों ने किया. मौके पर प्रशिक्षु आईएएस हिमांशु लाल,एनडीसी विक्रम आनंद, विवि के कुलसचिव डा एसके मिश्रा, डीएसडब्लू डॉ एसके पांडेय, सहायक कुल सचिव रजी खान, परीक्षा नियंत्रक डॉ अजीत सेठ, डॉ मनोरमा सिंह, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ विमल कुमार सिंह, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन कारक, डीपीएम डॉ एमके मेहता, डीपीआरओ असीम कुमार सहित काफी संख्या में विश्वविद्यालय व कॉलेज के शिक्षक,शिक्षकेतर कर्मचारी, विद्यार्थी व अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है