पिता की गला दबाकर पुत्र ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
पिता की गला दबाकर पुत्र ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
चैनपुर. थाना क्षेत्र के सेमरा पंचायत के खरोह टोला के 50 वर्षीय टूनू भुइयां की हत्या उसके पुत्र श्रीराम भुईयां ने गला दबाकर कर दी. घटना शनिवार की रात आठ बजे की बतायी जाती है. मृतक की पत्नी पानपती देवी के बयान के आधार पर श्रीराम भुइयां के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मृतक की पत्नी पानपती देवी ने बताया कि शनिवार की रात करीब आठ बजे टूनू भुइयां व पुत्र श्रीराम भुइयां के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गयी. जिसके कारण विवाद बढ़ गया. आरोपी पुत्र श्रीराम भुइयां ने पिता को पटक दिया और गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद चैनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया. ग्रामीण बताया कि अक्सर पिता-पुत्र में झगड़ा होते रहता था. थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा नें बताया कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत दवा वितरण
हरिहरगंज. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दुबरीडीह में रविवार को स्वास्थ्य सहिया सुनीता देवी ने 59 लोगों को एमडीए, आइडीसी व एल्बेंडाजोल की खुराक दी. यह कार्यक्रम फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत चलाया गया. दवा वितरण के दौरान स्वास्थ्य सहिया ने लोगों को बताया कि समय पर दवा लेने से फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव संभव है. उन्होंने बच्चों और बड़ों को दवा सेवन के सही तरीके व इसके फायदे की जानकारी दी. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना की और अभियान में सहयोग का आश्वासन दिया. मौके पर शिक्षक कृष्ण कुमार साव, संतोष प्रजापति, बालगोविंद राम, संजय राम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
