दामाद ने कुदाल से की सास की हत्या, चोट लगने से दामाद की भी मौत
थाना क्षेत्र के देवताही गांव में सुशीला देवी ( उम्र 45) वर्ष व उसके दामाद प्रमोद प्रजापति (उम्र करीब 30) वर्ष के बीच घरेलू विवाद में विवाद हो गया.
छतरपुर. थाना क्षेत्र के देवताही गांव में सुशीला देवी ( उम्र 45) वर्ष व उसके दामाद प्रमोद प्रजापति (उम्र करीब 30) वर्ष के बीच घरेलू विवाद में विवाद हो गया. प्रमोद प्रजापति ने कुदाल से सास पर हमला कर दिया. जिसमें सास सुशीला देवी की मौत हो गयी. घटना के बाद छीना झपटी में दामाद प्रमोद प्रजापति के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी भी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार देवताही गांव के अशोक प्रजापति की बेटी की शादी तीन वर्ष पूर्व बिहार के औरंगाबाद जिला के रिसीयप थाना के खेतपुरा गांव में हुई है. कुछ माह से वह मायके में रह रही है. जबकि पति प्रमोद यादव राजस्थान में सूत फैक्ट्री में नौकरी करता था. दो दिन पूर्व वह ससुराल आया था. शुक्रवार की सुबह किसी बात को लेकर घर में विवाद हो गया. जिसमें आवेश में आकर प्रमोद प्रजापति ने सास सुशीला देवी पर घर में रखे कुदाल से हमला कर दिया. जिससे सुशीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. सुशीला देवी को इलाज के लिए मेदिनीनगर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. मृतका के परिजनों ने बताया कि प्रमोद प्रजापति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह अक्सर छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करता रहता था. शुक्रवार की सुबह मामूली बात पर विवाद बढ़ गयी. जिसमें आक्रामक होकर उसने कुदाल से हमला कर दिया. थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद दोनों शवों को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस सभी मामलों पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
