अविश्वास प्रस्ताव के बाद सिरिस्ता भुइयां ने जीता प्रमुख का पद
अविश्वास प्रस्ताव के बाद सिरिस्ता भुइयां ने जीता प्रमुख का पद
तरहसी. प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के बाद बुधवार को हुए चुनाव में पंचायत समिति सदस्य सिरिस्ता भुइयां ने प्रमुख पद पर चुनाव जीता. सदर एसडीएम सुलोचना मीणा की उपस्थिति में तरहसी के प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में तरहसी प्रमुख पद के चयन को लेकर वोटिंग की गयी. इस दौरान प्रमुख पद के दो उम्मीदवार सिरिस्ता भुइयां व पूर्व प्रमुख प्रिया कुमारी ने नामांकन दाखिल किया . चुनाव में 16 सदस्यों ने हिस्सा लिया. जिसमें सिरिस्ता भुइयां को नौ मत मिला. जबकि प्रिया कुमारी को सात मत ही मिले. इस प्रकार सिरिस्ता भुइयां दो मत से जीत हासिल किया .यह दूसरा मौका है जब पंचायत चुनाव के एक ही कार्यकाल में दूसरी बार प्रमुख का चुनाव किया गया है.पहली बार प्रिया कुमारी ने शकुंतला देवी को हराकर प्रमुख बनी थी. उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला कर इनको बर्खास्त किया गया था.दूसरी बार पुनः प्रिया कुमारी उम्मीदवार बनी, इस बार मंझैली के पंसस सिरिस्ता भुइयां उम्मीदवार बना और जीत हासिल किया और प्रिया कुमारी की हार हुई. मौके पर तरहसी बीडीओ कुसुम केरकेट्टा सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
