शैलेंद्र कुमार ने जोनल आइजी का लिया प्रभार
शैलेंद्र कुमार ने जोनल आइजी का लिया प्रभार
मेदिनीनगर. पलामू के जोनल आइजी के पद पर शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने सोमवार को योगदान किया. मालूम हो कि शैलेंद्र कुमार सिन्हा इससे पहले दुमका जोन के आइजी थे. उनका तबादला पलामू के जोनल आइजी के पद पर हुआ है. पदभार ग्रहण करने से पूर्व उन्हें जोनल कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पलामू के नये जोनल आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने सोमवार को योगदान दिया. पलामू आइजी कार्यालय पहुंचने पर सार्जेंट विमल चंद्रवंशी के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने आइजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. पदभार से पहले जोनल आईजी ने कार्यालय कर्मियों से परिचय प्राप्त किया और बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही. मीडिया से बात करते हुए आइजी शैलेन्द्र सिन्हा ने कहा कि पलामू इलाके में पहली बार उनकी पोस्टिंग हुई है. एक टीम लीडर होने के नाते, बेहतर समन्वय बनाकर कार्य किया जायेगा. दुर्गा पूजा व बिहार चुनाव को लेकर पुलिस तैयारी कर रही है. बिहार चुनाव को लेकर सीमावर्ती जिलों की मंगलवार को बैठक भी होगी. सीमावर्ती जिले होने के नाते चुनाव के दौरान हर संभव मदद की जायेगी. शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने पलामू जोन के आठवें आइजी के रूप में योगदान दिया है. पलामू जोन में अब तक आइजी के रुप में आइपीएस दीपक वर्मा, एमएस भाटिया, आरके मल्लिक, ए नटराजन, राजकुमार लकड़ा, नरेंद्र कुमार सिंह व सुनील भास्कर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. पलामू जोन में पलामू, गढ़वा एवं लातेहार जिले शामिल हैं. जिसकी सीमा छत्तीसगढ़, बिहार और उत्तर प्रदेश से सटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
