.स्कूली बस ने सात वर्षीय छात्र को कुचला, मौत
बिरसा नगर रोड स्थित एसएलए स्कूल के सात वर्षीय छात्र विनीत सिंह यादव को स्कूली वाहन ने कुचल डाला.
मेदिनीनगर. चैनपुर थाना क्षेत्र के बिरसा नगर रोड स्थित एसएलए स्कूल के सात वर्षीय छात्र विनीत सिंह यादव को स्कूली वाहन ने कुचल डाला. जिससे घटनास्थल पर ही विनीत की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार विनीत शाहपुर स्थित एसएलए पब्लिक स्कूल का एलकेजी का छात्र था. छुट्टी होने के बाद स्कूल के मिनी वाहन से घर सेमरटांड जा रहा था. वाहन से उतरने के बाद बच्चा सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान वह स्कूल वाहन की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दूर तक बच्चा को वाहन घसीटते हुए चला गया, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पहुंचकर विनीत को एमएमसीच में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद परिजनों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामले पर स्कूल के निदेशक मुकेश अग्रवाल ने कहा कि मिनी बस में खलासी नहीं होने के कारण घटना घटी है.सामाजिक कार्यकर्ता विजय चंद्रवंशी ने कहा कि वाहन चालक के लापरवाही के कारण घटना घटी है. पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिले और दोषी पर कड़ी कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि स्कूली वाहन में सह चालक नही होने के कारण घटना हुई है, जो स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है. पुलिस निरीक्षक देवव्रत पोद्दार ने बताया कि बस चालक के लापरवाही के कारण घटना घटी है. वाहन से उतारने के बाद बच्चा वाहन के आगे से सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान चालक ने वाहन को आगे बढ़ा दिया, जिससे बच्चा बस के चपेट में आ गया. घटना के बाद स्कूली वाहन को छुपाकर रखा गया था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
