सेवा भारती संस्था ने लगाया चिकित्सा शिविर

सेवा भारती संस्था ने लगाया चिकित्सा शिविर

By Akarsh Aniket | January 13, 2026 10:05 PM

मेदिनीनगर.सेवा भारती संस्था ने शहर के विभिन्न जगहों पर चिकित्सा शिविर लगाया. सेवा बस्ती में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवा दी गयी. संस्था के जिला प्रमुख त्रिपुरारी तिवारी ने बताया कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की सेवा करना ही सेवा भारती का मुख्य उद्देश्य है. शहर के बेलवाटिका, साहित्य समाज चौक, अघोर आश्रम रोड, आंबेडकर पार्क कोयल नदी किनारे शिविर लगाया गया. पांच दिन के सेवा अभियान में करीब 2000 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. सेवा ही हमारा धर्म है. शिविर को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा मंच के अध्यक्ष प्रियरंजन पाठक, सेवा भारती के राजीव शंकर, शंभू शरण तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह सत्येंद्र कुमार, विभाग प्रचारक व्यापक कुमार सक्रिय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है