हेलमेट चालकों के लिए सुरक्षा कवच है
हेलमेट चालकों के लिए सुरक्षा कवच है
सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान
मेदिनीनगर. सड़क सुरक्षा माह को लेकर वरदान चौरिटेबल ट्रस्ट लोगों को जागरूक करने की दिशा में प्रयासरत है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके. मंगलवार को शहर के सुभाष चौक पर बाइक चालकों के हेलमेट,रेडियम स्टीकर लगाया गया. सड़क सुरक्षा से संबंधित पुस्तक दिया गया. वरदान चौरिटेबल ट्रस्ट व ट्रैफिक प्रभारी के लोगों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने का अपील किया. ट्रस्ट की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि जागरूकता से ही वाहन दुर्घटना में कमी लाया जा सकता है. विवेक वर्मा ने कहा कि अधिक संख्या में बाइक चालक हेलमेट का प्रयोग कर रहे हैं. यह बेहतर संकेत है. उन्होंने कहा कि हेलमेट बाइक चालकों के लिए सुरक्षा कवच है. ट्रैफिक प्रभारी सत्येंद्र कुमार दुबे ने कहा कि पुलिस के डर से नहीं, बल्कि अपने जीवन रक्षा के लिए हेल्मेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
