हिंदुत्वाद सिर्फ वोट के लिए नहीं, अपने आचरण में लाये : वित्त मंत्री

हिंदुत्वाद सिर्फ वोट के लिए नहीं, अपने आचरण में लाये : वित्त मंत्री

By Akarsh Aniket | January 13, 2026 10:09 PM

पड़वा. राज्य के वित्त मंत्री मंत्री राधाकृष्ण किशोर मंगलवार को भाजपा के पूर्व पड़वा मंडल अध्यक्ष रामबालक मेहता के घर पहुंचे. मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पूर्व मंडल अध्यक्ष को कांग्रेस में शामिल कराया. मौके पर मंत्री श्री किशोर ने कहा कि भाजपा लोगों के भावना के साथ खिलवाड़ कर वोट लेती है. हिंदुत्वाद के नाम पर सिर्फ वोट लेने से नही, बल्कि अपने आचरण में उतारना होगा.उन्होंने कहा कि जनता का वोट चाहिए क्षेत्र के लिए काम करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 400 पार का सपना देखी थी.वह चकनाचूर हो गया. यदि भाजपा को दो तिहाई बहुमत आता, तो संविधान बदल दिया जाता. आरक्षण पर भी संकट मंडरा रहा था, लेकिन देश की जनता ने भाजपा के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि छतरपुर विधानसभा क्षेत्र का इतिहास रहा है. इस क्षेत्र की जनता ने मुझे छह बार विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया और इस बार तो राज्य के सबसे महत्वपूर्ण विभाग का मंत्री बनने का भी अवसर दिया. लेकिन दूसरे जनप्रतिनिधि को दुबारा विधानसभा पहुंचने का मौका नहीं मिला. मौके पर अरुण सिंह, पूर्व मुखिया भावनाथ सिंह, लव मेहता, गुड्डू राम, पूर्व उपप्रमुख चंद्रेश्वर मेहता,राणा चौहान, नेपाली मेहता,अजय भुइयां, संजु मेहता,लालो मेहता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है