चियांकी बालिका हाई स्कूल में नशा मुक्ति पर गोष्ठी
पलामू के एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर जिले में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है.
नशा का सेवन करने से सबकुछ खत्म हो जाता है फोटो 21 डालपीएच 17 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू के एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर जिले में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के चियांकी स्थित राजकीय उत्क्रमित बालिका उच्च विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक अविनाश तिवारी ने की. सदर थाना प्रभाारी संतोष गुप्ता ने कहा कि नशा नाश का जड़ है. नशा का सेवन करने वाले लोगों का सबकुछ खत्म हो जाता है. नशे की चपेट में आकर युवा वर्ग अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं. नशे के कारण ही घर परिवार में झगड़ा होता है. वैसे लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया. साथ ही अपने अभिभावकों को भी नशा से दूर रखने के लिए जागरूक किया गया. उन्होंने स्कूल के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया गया कि वे घर के आस पास के लोगों को नशा से होने वाले हानि के बारे में बतायें. नशा समाज के लिए अभिाशाप है. थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को नशा नहीं करने की शपथ दिलायी. मौके पर विद्यालय के शिक्षक चंदन कुमार, दिनेश कुमार सिंह, विजय बिहारी पांडेय, मुन्नी कुमारी, पूजा प्रसाद, प्रमिला कुमारी, अरविंद नाथ सिंह, श्यामली सहदेव, सद्दाम हुसैन, रशिम कुमारी, कुमारी मनीषा, विनिता रंजन, संजू तिवारी सहित कई छात्र छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
